दिव्यांग कल्याण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए एनसीएल को मिला प्रतिष्ठित सीएसआर टाइम्स पुरस्कार

सोनभद्र, सिंगरौली।  नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को सीएसआर के तहत दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिष्ठित सीएसआर टाइम्स 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कंपनी को यह सम्मान मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित 12वें राष्ट्रीय सीएसआर सम्मेलन के दौरान पीएसयू श्रेणी में “रिस्टोरिंग लाइव, रीबिल्डिंग होप्स” सीएसआर प्रोजेक्ट के लिए दिया गया।
इस विशिष्ट उपलब्धि के अवसर पर एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी)  बी. साईराम, निदेशक(मानव संसाधन)  मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण एवं निदेशक (तकनीकी) सुनील प्रसाद सिंह ने टीम एनसीएल को बधाई दी और कहा कि एनसीएल परिधीय समुदाय के सामाजिक विकास के प्रति कटिबद्ध है।  

इस दौरान समारोह में  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी, अर्जेंटीना गणराज्य के राजदूत,  मारियानो अगस्टिन काउसिनो,  एमपी (राज्यसभा) एवं पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, श्रीमती रेखा शर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीएल की ओर से उप प्रबंधक (सीएसआर),  साजिद नसीम ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।  एनसीएल ने सीएसआर मद से 283.80 लाख रुपए खर्च कर सिंगरौली एवं सोनभद्र क्षेत्र के 574 गांवों में 4979 दिव्याङ्ग जनों को लाभ पहुंचाया है। कंपनी ने ज़िला दिव्याङ्ग पुनर्वास केंद्र सिंगरौली के साथ मिलकर 3000 से अधिक दिव्याङ्गो को कृत्रिम सहायक उपकरण एवं 1800 से अधिक दिव्याङ्गो को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की है। इसके अतिरिक्त एनसीएल ने हाल ही में दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें जीविका के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सीएसआर के तहत ई-रिक्शा का भी वितरण किया है।
गौरतलब  है कि एनसीएल स्थानीय समुदाय के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में समाज कल्याण कार्य किए जाते रहे हैं। एनसीएल को दिव्यांग कल्याण की दिशा में सराहनीय कार्य करने के लिए डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली द्वारा देश के द्वितीय सर्वश्रेष्ठ डीडीआरसी प्रोजेक्ट के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *