सोनभद्र, सिंगरौली। शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा एमडीआई परिसर, सीईटीआई, सिंगरौली में राजभाषा के प्रसार एवं कार्यालयीन जीवन में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) प्रमोद कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) राजेन मेक एवं महाप्रबंधक (आई.ई.डी.) मनोज कुमार सिंह, प्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) हुकुम सिंह, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), सिंगरौली सदस्यगण एवं एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान उपस्थित सभी को राजभाषा अधिनियम नियम, राजभाषा नीति एवं व्यावहारिक अनुप्रयोग तथा राजभाषा कार्यान्वयन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्रदान की गयी । साथ ही राजभाषा के सतत विकास हेतु विभिन्न नीति-नियमों एवं कार्यालीन कार्यो में उपयोग में आने वाले विभिन्न पत्राचार एवं टिप्पण का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर कुल 50 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा के अधिकतम प्रयोग हेतु विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाती रही है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।