सिंगरौली. सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दूधीचुआ परियोजना में गत सोमवार को अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ हुआ। अंतर क्षत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 लीग कम नॉकआउट के आधार पर 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतिस्पर्धा में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से कुल 12 टीम भाग ले रही हैं।
इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में महाप्रबंधक(दूधीचुआ) विनोद कुमार सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य, दूधीचुआ क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय जेसीसी एवं स्पोर्ट्स समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ब्लॉक-बी बनाम कृष्णशिला क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें ब्लॉक-बी क्षेत्र ने 58 रनों से जीत दर्ज की। इस दौरान दूसरा मैच झिंगुरदा एवं ककरी क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें झिंगुरदा ने 131 रनों से ककरी को हराकर जीत हासिल की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
