कोल इंडिया स्थापना दिवस पर पाँच कॉर्पोरेट पुरस्कारों से सम्मानित हुआ एनसीएल

विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को भी किया गया पुरस्कृत

सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के 51वें स्थापना दिवस समारोह में पाँच प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट पुरस्कार अपने नाम किए।

शनिवार को कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में एनसीएल को स्टार रेटिंग – सर्वश्रेष्ठ अनुषंगी कंपनी पुरस्कार, क्वालिटी परफॉर्मेंस अवार्ड, पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार, स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार तथा सोशल मीडिया प्रेज़ेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये पुरस्कार एनसीएल की उच्च परिचालन क्षमता, पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण, गुणवत्ता प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन, स्वच्छता अभियानों की प्रभावी क्रियान्विति तथा डिजिटल माध्यमों के जरिये जनसंपर्क में नवाचार का प्रमाण हैं।

एनसीएल की ओर से सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन)  सुनील प्रसाद सिंह तथा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये पुरस्कार ग्रहण किए।

स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (वीसी के माध्यम से), कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव एवं कोल इंडिया के चेयरमैन (अतिरिक्त प्रभार)सनोज कुमार झा, कोल इंडिया के निदेशकगण, सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, पूर्व चेयरमैन एवं कोयला जगत के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के कर्मियों ने भी व्यक्तिगत श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कंपनी का गौरव बढ़ाया। समारोह में एनसीएल के महाप्रबंधक,अमलोरी क्षेत्र,आलोक कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक पुरस्कार,  निरंजन रुक्मंगड, महाप्रबंधक (खनन) एवं विभागाध्यक्ष, पुनर्स्थापन सेल, को सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष पुरस्कार,प्रतीक सिन्हा,महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (उत्खनन) को उत्कृष्टता पुरस्कार,सीडब्ल्यूएस,जयंत की टीम को एन. कुमार इनोवेशन अवार्ड, डॉ. पंकज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएससी) एवं  पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रबंधक (खनन) को विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। 

एनसीएल को मिले पुरस्कारों के लिए सीएमडी बी. साईराम, समस्त निदेशक मंडल एवं  सीवीओ ने कंपनी और कर्मियों को इन उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ये सम्मान टीम एनसीएल की प्रतिबद्धता, नवाचार और सामूहिक परिश्रम का परिणाम हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *