सोनभद्र, सिंगरौली। सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता हेतु इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एनसीएल को यह पुरस्कार सोमवार को आईसीएमएआई द्वारा विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित 19वें नेशनल अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन कॉस्ट मैनेजमेंट – 2024 समारोह के दौरान मैन्युफैक्चरिंग पब्लिक मेगा श्रेणी में दिया गया। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान उप महाप्रबंधक (वित्त) एवं निदेशक (वित्त) के तकनीकी सचिव राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। कंपनी की इस विशिष्ट उपलब्धि पर सीएमडी, एनसीएल बी. साईराम और निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी) सुनील प्रसाद सिंह ने एनसीएल टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया को मैन्युफैक्चरिंग – पब्लिक – मेगा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। इस अवसर पर, कोल इंडिया निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल को उत्कृष्ट वित्तीय नेतृत्व हेतु “बेस्ट सीएफओ अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सीआईएल और एनसीएल की वित्तीय अनुशासन, कार्यकुशलता और लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
