सोनभद्र, सिंगरौली। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), आशुतोष द्विवेदी उपस्थित रहे । इसके साथ ही एनसीएल के जेसीसी सदस्य, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य एनसीएल कर्मी भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर एनसीएल कर्मियों ने शपथ लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे। उन्होंने यह भी शपथ ली कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों का अनुकरण करते हुए देश में एकता की भावना फैलाएंगे व देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपना योगदान देंगे।
एनसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण) राजेश त्रिवेदी ने कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनसीएल कर्मियों ने शपथ ली और देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया एवं विभिन्न कार्यक्रम जैसे एकता दौड़ एवं अन्य का आयोजन भी किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
