सिंगरौली परिक्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम
सोनभद्र, सिंगरौली। सिंगरौली जैसे दूरस्थ परिक्षेत्र में देश की मिनीरत्न कोयला कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) गुणवत्तायुक्त एवं किफायती शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु 8 डीएवी स्कूल, 2 केंद्रीय विद्यालय और 1 डीपीएस विद्यालय को वित्तीय सहायता देकर उनका संचालन सुनिश्चित कर रही है। इन विद्यालयों में 13 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमे से अधिसंख्य परिधीय समुदाय से जुड़े हैं।
इसी क्रम में हाल ही में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अगले 15 वर्षों तक भी बेहद सस्ते दर पर अबाध गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने हेतु डीएवी कॉलेज ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसायटी, नई दिल्ली के साथ एमओयू को विस्तारित किया है।
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार ने सिंगरौली परिक्षेत्र में शिक्षा के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में एनसीएल निरंतर सार्थक पहल कर रही है। डीएवी के साथ एमओयू का यह विस्तार हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह शैक्षणिक पहल न केवल विद्यार्थियों की उत्कृष्टता को बढ़ाएगा, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास को भी नई उड़ान देगा। इस एमओयू के अंतर्गत, एनसीएल द्वारा आगामी 15 वर्षों तक सिंगरौली परिक्षेत्र में एनसीएल की यूपी और एमपी परियोजनाओं में स्थित 8 डीएवी विद्यालयों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे विद्यालयों में शिक्षण सुविधाओं, स्मार्ट कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों तथा खेलकूद गतिविधियों के स्तर में उल्लेखनीय सुधार के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बल मिलेगा। इस दौरान एमओयू पर एनसीएल की ओर से महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), राजेश त्रिवेदी तथा डीएवी कॉलेज ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसायटी, नई दिल्ली की ओर से महासचिव, डीएवी कॉलेज ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी, नई दिल्ली अजय सूरी ने हस्ताक्षर किए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
