प्राप्त सुझाव एवं अवलोकन एनटीपीसी मौदा की सतत सुधार यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे – परियोजना प्रमुख, हिम्मत सिंह चौहान
नागपुर। स्वीकृत एनबीईएम आकलन अनुसूची के अनुसार 20 से 24 दिसंबर 2025 तक एनटीपीसी मौदा में एनबीईएम आकलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जो व्यवसायिक उत्कृष्टता की दिशा में स्टेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आकलन की शुरुआत आकलनकर्ताओं के आगमन एवं आंतरिक बैठकों से हुई। 22 दिसंबर 2025 को प्लांट गेट-1 पर व्यापक सुरक्षा इंडक्शन आयोजित किया गया, जिसके उपरांत प्रशासनिक भवन के सभागार में उद्घाटन बैठक एवं विस्तृत स्टेशन प्रस्तुति दी गई, जिसमें परिचालन प्रदर्शन, रणनीतिक पहल, स्थिरता प्रयासों तथा भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया गया।
आकलनकर्ताओं द्वारा नेतृत्व, योजना एवं रणनीति, संचालन, मानव संसाधन, सुरक्षा, आईटी, वित्त, पर्यावरण, सीएसआर तथा हितधारक सहभागिता सहित विभिन्न एनबीईएम मानदंडों का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान परियोजना प्रमुख, वरिष्ठ प्रबंधन, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, सहयोगी एजेंसियों तथा उल्लेखनीय महिला सहभागिता के साथ युवा अधिकारियों से संवाद किया गया। इसके अतिरिक्त संयंत्र भ्रमण, सीएसआर ग्राम भ्रमण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख, हिम्मत सिंह चौहान ने कहा कि एनबीईएम आकलन अत्यंत सुव्यवस्थित एवं संरचित तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें सभी विभागों एवं कार्यात्मक क्षेत्रों को प्रस्तुतियों, संवाद एवं साइट विज़िट के माध्यम से शामिल किया गया। उन्होंने आकलन टीम के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं रचनात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि प्राप्त सुझाव एवं अवलोकन एनटीपीसी मौदा की सतत सुधार यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, समन्वयकों एवं कर्मचारियों के सहयोग एवं प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया।
यह बीई आकलन बिज्जा नवीन कुमार (आकलनकर्ता), नवीन किशोर (आकलनकर्ता), एस. आर. गोविंदराजन (क्वालिटी चैंपियन), अजय कुमार केशरी (वरिष्ठ आकलनकर्ता), श्रीमती सुपर्णा मुखोपाध्याय (आकलनकर्ता) तथा राहुल ऋषिपाल गौतम (आकलनकर्ता) द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
