एन बी सी चुनाव सकुशल सम्पन्न

वीजपुर  ।  एनटीपीसी रिहंद नगर में बुधवार को एन बी सी का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ । एन बी सी के लिए हुए चुनाव में इंटक, बी एम एस और एटक संगठनों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।  इस चुनाव में बी एम एस ने 51 वोट प्राप्त कर चुनाव में जीत हासिल की और एटक ने 46 वोट के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया । सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में कर्मचारियों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान उपरांत तुरंत मतगणना हुई और उसके बाद चुनाव अधिकारी ने परिणाम की घोषणा की । 

एनबीसी चुनाव के सकुशल सम्पन्न होने पर परियोजना प्रमुख श्री अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्वाचित यूनियन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी ने एनटीपीसी के प्रति उनकी सक्रियता और जागरूकता को प्रदर्शित किया है। श्री श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित एन बी सी के प्रतिनिधि संगठन से एनटीपीसी के हित में कदम से कदम मिलकर कार्य करने की उम्मीद जताई है । स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. अथर नूर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय) की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *