गाडरवारा। प्रतिवर्ष एनटीपीसी गाडरवारा में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, जो स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय योगदान की स्मृति में आयोजित किया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं नागरिकों में एकता की भावना को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम के दौरान एकता प्रतिज्ञा का संचालन श्री श्याम कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को एकता, अखंडता एवं सद्भाव बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने हेतु प्रेरित किया।
प्रतिज्ञा के पश्चात वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी कर्मियों, सहयोगी संस्थाओं, सीआईएसएफ कर्मियों, संविदा कर्मचारियों तथा टाउनशिप निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन सामूहिक एकजुटता, एकता और राष्ट्रीय गर्व की भावना का सशक्त प्रतीक बना।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
