राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन

चुर्क/सोनभद्र । (जी.जी.न्यूज) राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर RECS इनोवेशन इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप फाउंडेशन के तत्वावधान में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देना तथा स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना रहा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर, RECS-IIEF के प्रभारी प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह, डॉ. डी. के. त्रिपाठी एवं प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव गरिमामयी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्टार्टअप संस्थापक, उद्यमी, उद्योग विशेषज्ञ तथा स्टार्टअप में रुचि रखने वाले आकांक्षियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

NTPC

कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु नवाचार आधारित उद्यमों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।अपने संबोधन में निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर ने कहा कि स्टार्टअप्स देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं और नवाचार व उद्यमिता के माध्यम से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों को युवाओं एवं उद्यमियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।प्रो. विजय प्रताप सिंह एवं डॉ. डी. के. त्रिपाठी ने अपने संयुक्त विचार रखते हुए कहा कि स्टार्टअप केवल लाभ कमाने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि सामाजिक एवं स्थानीय समस्याओं के समाधान का सशक्त साधन हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से इनक्यूबेशन सुविधाओं, मेंटरशिप और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।वहीं प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने स्टार्टअप प्रबंधन, टीम निर्माण, रणनीतिक योजना तथा उद्योग से प्रभावी जुड़ाव के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की थीम “उद्यमियों को सशक्त बनाना | आत्मनिर्भर भारत का निर्माण” रही, जो पूरे आयोजन में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया उक्त आशय की जानकारी मिडिया प्रभारी रोहित शुक्ला ने दिया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *