एनटीपीसी सिंगरौली में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस 2025

सोनभद्र।भारत सरकार की खेल भावना को प्रोत्साहित किए जाने की योजना को साकार करते हुए एनटीपीसी सिंगरौली में आज राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती की स्मृति में मनाया जाता है, और इसका उद्देश्य कर्मचारियों के बीच फिटनेस व खेल भावना को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:00 बजे राष्ट्रीय खेल दिवस शपथ ग्रहण के साथ हुई, जिसके बाद शक्तिनगर टाउनशिप स्थित अंबेडकर भवन से एक उत्साहपूर्ण वॉकेथॉन आयोजित किया गया। इन आयोजनों में कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जो एनटीपीसी की स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स)  जोसफ बास्टियन ने इस अवसर पर कहा: “राष्ट्रीय खेल दिवस हमें न केवल मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों को स्मरण करने का अवसर देता है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि खेल और फिटनेस हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होने चाहिए। मैं सभी कर्मचारियों से आग्रह करता हूँ कि वे स्वास्थ्य, अनुशासन और टीम भावना को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।”

खेल दिवस समारोह में पर एनटीपीसी सिंगरौली के  जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स),  सीएच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम),  रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन),  सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन/एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर को आगे बढ़ाते हुए, 1 सितंबर 2025 को शाम 6:30 बजे से जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में खेल परिषद के सहयोग से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *