अनपरा, सोनभद्र। एमईआईएल अनपरा एनर्जी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में फायर स्टेशन परिसर में सुरक्षा झंडा रोहण एवं सुरक्षा शपथ समारोह आयोजित किया गया।
स्टेशन हेड आनंद कुमार सिंह ने सुरक्षा झंडे का ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात् सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं पर्यावरण) हिमांशु वर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संतोष कुमार दुबे (प्रमुख परिचालन एवं अनुरक्षण), कुलदीप शर्मा, एस०डी० सिंह, सुखेन मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, बृजेन्द्र दुबे, पवन पाण्डेय, अरूण पाण्डेय सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री वर्मा ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की। पूरे आयोजन में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने का संदेश दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।