बीएसएल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

बोकारो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप सड़क सुरक्षा के महत्व पर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बोकारो इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 12 जनवरी 2026 को इस्पात भवन परिसर से किया गया। 12 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री प्रिय रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएसएल की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस)  विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  सी.आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ)  अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. बी. बी.करुणामय,  मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी एवं कार्यकारी अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा)  एस. के. भारद्वाज  सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में इस्पातकर्मी उपस्थित थे।

NTPC

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) बी. के. सरतापे ने सभी अतिथियों एवं इस्पात कर्मियों का स्वागत किया तथा सप्ताह भर आयोजित किए जानेवाले विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके पश्चात निदेशक प्रभारी श्री प्रिय रंजन ने सुरक्षा ध्वज फहराया एवं उपस्थित कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी ने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहे और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करे, तो सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव है। इस्पातकर्मियों को वाहन चलाते वक्त सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया, साथ ही सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की यथासंभव मदद करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।  निदेशक प्रभारी श्री प्रिय रंजन ने इस्पात भवन परिसर से सड़क सुरक्षा एवं जीवनरक्षा के संदेश के प्रसार हेतु सुरक्षा रथ को फ्लैग-ऑफ भी किया। यह सुरक्षा रथ संयंत्र एवं नगर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों से गुजरते हुए नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रतिजागरूक करेगा। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा विभाग के उप महाप्रबंधक कुमार रजनीश तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक विकास गुप्ता ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *