करीमनगर। एनटीपीसी रामागुंडम में कार्यकारी प्रशिक्षुओं (ई.टी.) 2024 बैच के पहले बैच के साथ एक दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह पहल एनटीपीसी रामागुंडम में एचओपी एवं ईडी (आर एंड टी) चंदन कुमार सामंत के दूरदर्शी नेतृत्व तथा एचओएचआर बिजॉय कुमार सिकदर के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर डॉ. विक्रांत सिंह और डॉ. एन.के. सोनी रहे। वहीं एनटीपीसी रामागुंडम/तेलंगाना के अन्य मास्टर ट्रेनरों में पी. विश्वनाथ, पी. गायत्री, के. वेंकटेश्वर राव, पंकज वशिष्ठ और आदित्य प्रकाश शामिल हैं।

कर्मचारियों में सेवा भाव और नागरिक-केंद्रित शासन की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से एनटीपीसी रामागुंडम में ऐसे 25 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है।
एनटीपीसी ने प्रमुख प्रशिक्षकों ललित ग्रोवर और महेंद्र कुमार के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मास्टर प्रशिक्षकों को प्रभावी रूप से प्रशिक्षित कर कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम योगदान दिया।
इस पहल से सार्वजनिक सेवा वितरण और शासन व्यवस्था में सकारात्मक एवं परिवर्तनकारी प्रभाव की उम्मीद जताई गई है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
