बोकारो।बीएसएल के बोकारो जनरल अस्पताल में राष्ट्रीय “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) श्री विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनिष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रियरंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. बिभूति भूषण करुणामय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिन्दा मंडल तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रनील चौधरी द्वारा पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का उद्देश्य महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य, पोषण, मातृत्व और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि सशक्त नारी के माध्यम से परिवार एवं समाज को भी सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने महिला स्वास्थ्य की प्राथमिकता पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त समाज की आधारशिला है।
बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जाँच शिविर, परामर्श सत्र एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो 02 अक्टूबर 2025 तक चलेंगे। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत बीएसएल में कार्यरत महिलाओं एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जाँच और परामर्श की सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, डीएवी इस्पात विद्यालय समूह के स्कूलों में किशोरी छात्राओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता एवं पोषण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे। इसी अभियान के तहत दिनांक 01.10.2025 को बोकारो जनरल अस्पताल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान का भी एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बोकारो स्टील सिटी के आम जनों तथा समाज सेवी संस्थानों से अपील किया जा रहा है कि इस रक्त महादान में बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. बोकारो जनरल अस्पताल प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ हुआ यह अभियान बीएसएल में कार्यरत महिलाओं और उनके परिवारों के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
