एनटीपीसी मौदा में राष्ट्रीय अभियंता दिवस का आयोजन 

नागपुर। एनटीपीसी मौदा में 15 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक साथ आकर राष्ट्र निर्माण में अभियंताओं के योगदान का सम्मान किया। 

सभा को संबोधित करते हुए एनटीपीसी मौदा के परियोजना प्रमुख श्री हिममत सिंह चौहान ने सभी अभियंताओं को शुभकामनाएँ दीं और बताया कि मौदा स्टेशन आज 2,320 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ लाखों घरों को रोशनी दे रहा है और नागरिकों के सपनों को ऊर्जा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर विद्युत उत्पादन संभव हो सका है केवल अभियंताओं के अथक परिश्रम और समर्पण से, जो चौबीसों घंटे सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल विद्युत उत्पादन सुनिश्चित करते हैं। 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अभियंता न केवल संयंत्र का संचालन और रखरखाव करते हैं बल्कि नवाचार, समस्या समाधान और प्रक्रियाओं में सुधार करके देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

इस अवसर पर अधिकारियों ने भारत रत्न श्री एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती पूरे भारत में राष्ट्रीय अभियंता दिवस के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम में केक काटकर सामूहिक उत्सव मनाया गया, जो एकता और सामूहिक सफलता का प्रतीक था। इस आयोजन में परियोजना प्रमुख श्री हिममत सिंह चौहान, सभी महाप्रबंधक, संघ एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, तथा एनटीपीसी मौदा के सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *