21
Feb
नागपुर। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) की 35वीं राष्ट्रीय बैठक के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) को द्वितीय सर्वोत्कृष्ट उपक्रम पुरस्कार से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 13 प्रतिभागियों के बीच वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया किशोर रहाटकर एवं स्कोप के महानिदेशक अतुल सोबती द्वारा प्रदान किया गया। वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (वेस्टर्न रीजन) की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा टेमुर्निकर, श्रीमती मेधा हरदास, श्रीमती ज्योति वर्मा, सुश्री अंकिता घोष एवं अन्य विप्स की सदस्यों ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार जीतने के उपरान्त, विप्स डब्लूसीएल…