डाला (सोनभद्र): नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र के लक्ष्मण नगर वार्ड नं. 10 में अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा डंप किए जाने और खुलेआम उसे जलाने से पूरे नगर में प्रदूषण विकराल रूप ले चुका है। इस प्रक्रिया से उठने वाला जहरीला धुआं और दुर्गंध नगरवासियों के लिए सांस लेना तक मुश्किल बना रहा है। खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सेहत पर इसका गहरा असर पड़ रहा है।
इस गंभीर मुद्दे को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलवन्ती कुमारी ने गुरुवार को जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक रमेश चंद्र को सौंपा और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि कंपनी द्वारा वार्ड 10 में बाउंड्री के किनारे कचरा एकत्र कर जलाया जा रहा है, जिससे लगातार जहरीली गैसें निकल रही हैं और लोगों में श्वास संबंधी रोग बढ़ते जा रहे हैं।
अध्यक्ष के साथ-साथ सभासदों ने भी मोर्चा खोल दिया है। सभासद अवनीश देव पांडेय, विशाल गुप्ता, संतोष कुशवाहा, बलबीर कुमार, आशा देवी और दीक्षा पटेल सहित कई प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर इस पर्यावरणीय अपराध के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि यह केवल पर्यावरण का नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन के अस्तित्व का सवाल है।
शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, नगर विकास मंत्री तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.),नई दिल्ली को भी भेजी गई है, ताकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर इस पर सख्त कार्यवाही हो सके।
नगरवासियों ने मांग की है कि तुरंत इस प्रदूषण पर रोक लगाई जाए और दोषी कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता को शुद्ध हवा और सुरक्षित जीवन मिल सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।