01
May
मुजफ्फरपुर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर एनटीपीसी काँटी में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और कार्यस्थल पर नैतिक मूल्यों तथा सतर्कता की भूमिका के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम सतर्कता विभाग एवं मानव संसाधन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्लांट कैंटीन परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मधु एस. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्रमिकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की प्रगति और सफलता में श्रमिकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता…
