अपने बच्चों को अवश्य शिक्षा दें शिक्षा ही हर ताले की कुंजी

प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में  मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

 दुद्धी, सोनभद्र / स्थानीय कस्बा के त्रिभुवन खेल मैदान के निकट स्थित प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार के दिन एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम चेरो एवं विशिष्ट विशिष्ट देवनारायण खरवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य व नगर पंचायत अध्यक्ष  कमलेश मोहन वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर राय उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम एनुअल स्पोर्ट डे के उपलक्ष में रेड रिबन काटकर एवं भगवान गणेश माँ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ  राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रगान के साथ विद्यालय परिवार में सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में राष्ट्र गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज बड़े ही हर्ष को खुशी का दिन है प्रसाद कुमार पब्लिक स्कूल के प्रथम वर्ष में प्रथम बार वार्षिक उत्सव खेल दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिसने सभी का मन मोह लिया है, उन्होंने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि हम आदिवासी होने के वजह व परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ज्यादा नहीं पढ़ सका,परंतु अपने क्षेत्र व देश समाज के हर उस व्यक्ति से अपील करेंगे, कि अपने बच्चों को अवश्य शिक्षा दें शिक्षा ही हर ताले की कुंजी है,दुद्धी क्षेत्र में यह विद्यालय एक अमिट छाप छोड़ेगा यह अपेक्षा,मुझे इस विद्यालय परिवार के सभी लोगों से यह उम्मीद है,कि आप एक पठित समाज का निर्माण करेंगे, जिससे यहां के बच्चे पढ़ लिख कर समाज हर क्षेत्र, प्रदेश,देश में नाम रोशन करेंगे।

 विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि इस विद्यालय में आज खेल वार्षिक उत्सव का आयोजन है यहां के बच्चे ही नहीं हमारे क्षेत्र के सभी बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े,वहीं खेल में रुचि रखने वाले हर बच्चे अपने प्रतिभा को सही स्थान पर पहुंच कर दिखाएं,जिससे क्षेत्र का नाम ऊंचा हो यही कामना है। वही उन्होंने विद्यालय परिवार का सभी लोगों का आभार प्रकट भी किया।

देवनारायण खरवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि विद्यालय के द्वारा वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बहुत ही सराहनीय है, सभी बच्चे पढ़ाई के प्रति ईमानदार जी से शिक्षा ग्रहण करें वही खेल के प्रति भी अपनी रुचि अवश्य रखें,खेल से ही समाज में सम्मान एवं शरीर स्वस्थ रहता है। विद्यालय परिवार के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ लवकुश प्रजापति ने अतीत को बताते हुए कहा कि जो मैंने जो सोच बचपन से रखा था,वह मैंने पूरा किया जिसके स्वरुप  ये विद्यालय आप सभी के सामने है, जहाँ प्रथम वर्ष का आज वार्षिक खेल दिवस मनाया जा रहा है।

जिसके क्रम में विद्यालय के अध्यनरत छोटे बड़े छात्र छात्राओं के द्वारा परेड मार्च किया गया और बच्चों के द्वारा भगवान गणेश के भक्ति गीत पर नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को गति दिया,जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के खेल दिखाया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर एक दृश्य दिखाया गया,समाज से अशिक्षा को दूर करने को लेकर जागरूक तथा कई नाटय कार्यक्रम के साथ कई खेलो का कौशल को दिखाया,इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर में तालिया की आवाज गुजती रही,वही भारत माता की जय, वंदे मातरम,सहित अन्य देशभक्ति नारे लगते  रहे, इस मौके पर विंध्यवासिनी प्रसाद रामेश्वर राय, डॉ संजय गुप्ता, ऋषि पाण्डेय (प्रबंधक), जगदीशवर प्रसाद जायसवाल,तारा देवी, सुनैना प्रजापति, डॉ हर्षवर्धन प्रजापति,एस एसवी सिंह व रेशमा सूबा प्रिंसिपल, असिस्टेंट  मैनेजर जावेद सर,सुशांत क्षत्रीय, सुविस सुप्रिया पाण्डेय, बलवंत यादव, प्रभु नारायण, तरंन्नू  मोनिका मैम हेमंत अग्रहरि, सहित विद्यालय परिवार के कर्मचारी व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *