धनबाद। अपने संस्थागत ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं गुणवत्ता आधारित कार्य प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में बीसीसीएल को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है। वाशरी डिवीज़न के अंतर्गत कंपनी की मुनिडीह कोल वाशरी की एनालिटिकल प्रयोगशाला को परीक्षण (टेस्टिंग) के क्षेत्र में आईएसओ/आईसी 17025:2017 मानक के अनुरूप नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज(एनएबीएल) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।

एनएबीएल द्वारा कोल वाशरी को यह मान्यता निर्धारित विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदान किया गया है, जिसके तहत प्रयोगशाला का आकलन आईएसओ/आईसी 17025:2017 (जनरल रिक्वायरमेंट्स फॉर द कॉम्पिटेन्स ऑफ टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेट्रीज़) मानक के अनुरूप किया गया। यह मानक परीक्षण एवं कैलिब्रेशन प्रयोगशालाओं की तकनीकी दक्षता और गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त रूपरेखा प्रदान करता है। इस प्रमाणन से यह सुनिश्चित होता है कि प्रयोगशाला में किए जाने वाले परीक्षण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार सटीक, विश्वसनीय और स्वीकार्य हैं।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीएमडी, मनोज अग्रवाल ने कहा कि एनएबीएल से प्राप्त यह मान्यता बीसीसीएल की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और तकनीकी दक्षता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रयोगशाला संचालन से न केवल परीक्षण प्रक्रियाओं की सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि इससे कंपनी की कार्यकुशलता और प्रतिष्ठा को भी नई मजबूती मिलेगी। श्री अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए मुनिडीह कोल वाशरी की टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी बीसीसीएल इसी प्रकार उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करता रहेगा। यह उपलब्धि बीसीसीएल द्वारा गुणवत्ता आधारित कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित करने तथा तकनीकी सुदृढ़ीकरण की दिशा में किए जा रहे सतत प्रयासों का प्रतिफल है, जो आने वाले समय में कंपनी के समग्र प्रदर्शन और विश्वसनीयता को और अधिक सशक्त बनाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
