28
Feb
मुंबई/बांसवाड़ा, । 27 फरवरी 2025 को एक मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) को हरी झंडी दिखाई गई, जो मही बांसवाड़ा राजस्थान एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट (MBRAPP) के आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल, NTPC पश्चिमी क्षेत्र-I मुख्यालय (WR-I HQs), मुंबई के CSR योगदान के तहत वित्तपोषित है और वॉकहार्ट फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लागू की जा रही है। फ्लैग-ऑफ समारोह की अध्यक्षता प्रसेनजीत पाल, कार्यकारी निदेशक (न्यूक्लियर) और MBRAPP परियोजना निदेशक ने की, जिसमें श्री संदीप कुमार दास, महाप्रबंधक (परियोजनाएँ), पंकज ध्यानी, महाप्रबंधक (LA & RR), श्रीमती वंदना…