पोखरे के खुदाई व सुंदरीकरण में सरकार से 30 लाख और जनसहयोग से 25 लाख रुपया हो रहा ख़र्च
अहरौरा ,मिर्जापुर / क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव के ऐतिहासिक चौधरी बेसहू राम पोखरे का इस वर्ष जीर्णोद्धार हो रहा है ।
जीर्णोधार के लिये सरकार का 30 लाख व गाँव के जनता के चंदा से 25 लाख रुपया उक्त पोखरे में लग रहा है ।
इसी चंदे के पैसे से पोखरे के मध्य में चुनार के बलुई इमारती पत्थर से अशोक स्तंभ लगाया गया है और स्नान घाट के सीढीयों का निर्माण हुआ है जिसका लोकार्पण सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को किया ।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार रहे ।संचालन आयोजन समिति अपना गाँव-अपना ठाँव के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह पटेल ने किया।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया और अशोक स्तंभ को अपने जानकारी में प्रथम स्तंभ लोकार्पण की बात किया तथा गाँव के जनसहभागिता को अनुकरणीय और प्रशंसनीय बताया ।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी जनसहभागिता से पोखरे की खुदाई और सुंदरीकरण में कार्य करने को एक जागरूक और बड़ी सोच रखने वाली विचारधारा बताया और प्रशंसा किया।
कार्यक्रम में पोखरे के भीटे के सुरक्षा हेतु के छह फ़ीट ऊँचा पक्का चहारदीवारी, सुबह टहलने हेतु वाकिंग पाथवे, खुले नंगे भीटे पर पर्यावरण शुद्धि हेतु पेड़ लगाने और मंदिर से दक्षिण की तरफ़ के कच्चे रास्ते को पक्का रास्ता करने की माँग की गई है ।
जिसको अतिथि द्वय ने स्वीकार किया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुनीता देवी, मेजर कृपाशंकर सिंह, राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ,राम आसरे सिंह ,बजरंगी कुशवाहा ,अमित पांडे ,अमित सिंह ,डा सुभाष सिंह, मोती सिंह ,चिरंजीव सिंह ,नर सिंह चौहान ,बैजनाथ प्रजापति ,राज बहादुर सिंह ,अनिल सिंह ,मेघनाथ सिंह ,अरुणेश सिंह, जिलाजीत सिंह ,भानु प्रताप सिंह ,अवधेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।