बीसीसीएल एवं धनबाद जिला प्रशासन के बीच ‘600 बैरिकेड्स उपलब्ध कराने’ हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर  

धनबाद। बीसीसीएल और धनबाद जिला प्रशासन/कार्यालय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के बीच आज बीसीसीएल के सीएसआर कार्यक्रम (वित्त वर्ष 2025-26) के अंतर्गत ‘बेहतर सिटी पुलिसिंग हेतु 600 बैरिकेड्स उपलब्ध कराने’ संबंधी एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ। परियोजना के तहत बीसीसीएल द्वारा जिला प्रशासन को ₹62 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिसका उद्देश्य भीड़ प्रबंधन, जन सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वित्त वर्ष में भी बीसीसीएल ने इसी प्रकार की परियोजना के अंतर्गत धनबाद जिला प्रशासन को 400 बैरिकेड्स उपलब्ध कराए थे, जिनसे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार हुआ था। इस सफलता को देखते हुए परियोजना का दायरा इस वर्ष और बढ़ाया गया है। एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर  सुरेन्द्र भूषण, विभागाध्यक्ष (सीएसआर) तथा बीसीसीएल सीएसआर टीम उपस्थित रही। धनबाद पुलिस की ओर से डीएसपी (सीसीआर) सुमित कुमार ने समारोह में सहभागिता की। बीसीसीएल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत धनबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आधारभूत संरचना के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। यह परियोजना इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *