जन अधिकार पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न

सोनभद्र।  जन अधिकार पार्टी  की मासिक बैठक रविवार को सिंचाई डाकबंगला राबर्ट्सगंज में जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समीक्षक के रूप में आये मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अजीत प्रताप कुशवाहा (एड० हाईकोर्ट इलाहाबाद)/मण्डल प्रभारी मीरजापुर ने जिला कमेटी एवं विधान सभा इकाई घोरावल,  राबर्ट्सगंज  , ओबरा एवं दुद्धी के संगठन की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी में मजबूती से लग जायें पार्टी के सभी पदाधिकारी चलो गांव की ओर अभियान के तहत पार्टी के विचारधारा को मजबूती से लोगों तक पहुंचाने का काम करें ।  5 सितंबर,2025 को  अमर शहीद बाबू जगदेव का शहादत दिवस लखनऊ में बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी व प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ  रानी सिंह ने कहा कि जिस संविधान की बदौलत बहुजन समाज सुरक्षित है  उस संविधान को वर्तमान सरकार समाप्त कर बहुजन समाज को लाचार गुलाम बनाना चाहती है। जिसे जन अधिकार पार्टी किसी भी दशा में बरदास्त नहीं करेगी। प्रदेश प्रमुख महासचिव  भागीरथी सिंह मौर्य व वाराणसी मंडल प्रभारी सुमंत सिंह मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है।  मण्डल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुसुम मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी चाहती है कि देश में जाति जनगणना कराकर  प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में लोगों की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाए जिससे हर जाति समाज के लोगों को उनका हिस्सा प्राप्त हो सके। संचालन जिला महासचिव  रवि रंजन शाक्य ने किया। बैठक में चंद्रिका मौर्य, लक्ष्मण प्रसाद, बलराम मौर्य, जय प्रकाश, अवनीश कुशवाहा, घोरावल विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य, राबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष मनोज मौर्य, चन्द्रशेखर आजाद, राकेश कुमार मौर्य, शिवनारायण मौर्य, अनिरुद्ध सिंह, सहित अनेको पदाधिकारी/कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *