सामूहिक विवाह योजना को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक

सोनभद्र। डीएम बद्रीनाथ सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की, बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत नवीन शासनादेश  के सम्बन्ध में चर्चा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आवेदन की प्रक्रिया पर चर्चा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु पात्रता की शर्तों पर चर्चा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आनलाइन प्राप्त कुल आवेदन पत्रों पर चर्चा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी के दायित्वों पर चर्चा, जनपद को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु चर्चा, विवाह की तिथि के सम्बन्ध में चर्चा सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जनपद के विभिन्न ब्लाकों में वित्तीय वर्ष-2025-26 में 466 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराये जाने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों की जॉच बारीकी से अवश्य करा लिया जाये, जिससे किसी प्रकार की शिकायत की समस्या उत्पन्न न होने पायें। ब्लाक स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदनों को सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा गहनता पूर्वक निरीक्षण कराया जाये, जिससे पात्र व गरीब व्यक्तियो के पुत्र व पुत्रियों की शादी सम्पन्न करायी जा सकें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वर-वधू जोड़ों को दी जाने वाली सामग्री के लिए टेण्डर प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करा लिया जाये और सामग्री की गुणवत्ता की जॉच भी करा ली जायेें। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *