एनटीपीसी खरगोन में गणतंत्र दिवस समारोह

खरगोन। एनटीपीसी खरगोन में गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। इस शुभ अवसर पर मोहन वी., बीयूएच, खरगोन ने शौर्य क्रीड़ांगन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पूर्व दिन की शुरुआत में सेवा भवन में जी. राजशेखर, महाप्रबंधक (ओएंडएम) द्वारा ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को गरिमामय बनाते हुए बाल भवन के विद्यार्थियों द्वारा सजीव रूप में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोहन वी. ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा एनटीपीसी की गौरवशाली यात्रा और राष्ट्र निर्माण में इसके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने वर्ष के दौरान खरगोन स्टेशन की प्रमुख उपलब्धियों एवं सफल पहलों को भी रेखांकित किया।
इसके पश्चात बीयूएच द्वारा सीआईएसएफ, फायर विंग, डीजीआर एवं बीबीपीएस विद्यालय की परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया गया। एकता एवं सामूहिक गौरव के प्रतीक स्वरूप विभागाध्यक्षों, डीआरओ, वरिष्ठ अधिकारियों, एसोसिएशन एवं यूनियन के सदस्यों तथा अहिल्या महिला मंडल द्वारा तिरंगे गुब्बारों का प्रतीकात्मक विमोचन किया गया।
समारोह को और भी रंगारंग बनाते हुए नन्हे कदम, बाल भवन, अहिल्या महिला मंडल, बीबीपीएस, सीआईएसएफ फायर विंग एवं सीआईएसएफ परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण खेड़ी गांव की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य रहा, जिसे दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। इसके उपरांत बीयूएच मेरिटोरियस अवॉर्ड्स के माध्यम से उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों एवं बीई, 5एस, स्वच्छता पखवाड़ा, मेधा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों एवं प्रतिभागियों को जलपान वितरित किया गया। इस सद्भावना के तहत 16 निकटवर्ती विद्यालयों एवं 7 आंगनवाड़ियों को भी जलपान प्रदान किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
