विधायक खेल महाकुंभ प्रदेशभर में बना चर्चा का विषय – डॉ. अनिल मौर्य

सोनभद्र। सदर विधानसभा क्षेत्र के मिनी खेल स्टेडियम कोटास में शुक्रवार को चतरा और रॉबर्ट्सगंज विकासखंड स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घोरावल विधायक उपस्थित रहे।उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित सोनभद्र का विधायक खेल महाकुंभ आज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है। मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न मंचों से सोनभद्र के इस आयोजन की सराहना कर रहे हैं।घोरावल विधायक ने कहा कि फिट इंडिया अभियान के तहत पारंपरिक खेलों को भी इसमें शामिल किया गया है।

NTPC

अब खेल के माध्यम से युवाओं को नौकरियों में अवसर मिल रहे हैं और खिलाड़ी भी रोजगार के हकदार बन रहे हैं।इससे पूर्व सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया। शुक्रवार को कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चतरा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से की गई।इस मौके पर कालिदास शिक्षण संस्थान के संस्थापक शीतल आचार्य, सदर ब्लॉक प्रमुख अजित रावत, प्रबंधक रविंद्र पटेल, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र बिंद, दिलीप चौबे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, विमलेश पटेल, निशांत पटेल, प्रधान छोटेलाल, बुद्ध नारायण धागर, मुन्ना धागर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *