गुरुवार से हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित हाइडिल मैदान में गुरुवार से विधायक खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, जिनमें क्रिकेट प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण रहेगी।विधायक खेल महाकुंभ में जनपद सोनभद्र की टीमों के साथ-साथ प्रदेश स्तर की कई टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि युवा खिलाड़ी आगे बढ़ सकें।

इस आयोजन की सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी की जा चुकी है, जिससे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय खिलाड़ी और आयोजक तैयारियों में जुटे हुए हैं।सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि विधायक खेल महाकुंभ युवाओं को खेलों से जोड़ने और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, शिबू चौबे, विजय श्रीवास्तव, विकास मिश्रा, विमलेश पटेल सहित अन्य आयोजक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *