विधायक घोरावल, डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से चेकडैम के निर्माण कार्य का पूजन कर किया शुभारंभ

 जनपद में 79 चेकडैम के निर्माण हेतु स्थल किये गये चयनित

सोनभद्र। विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज संयुक्त रूप से  विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत तिलौलीकंला में चेकडैम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया ।  इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चेकडैम का निर्माण कार्य हो जाने से कृषक बन्धुओं को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी । 

  जनपद में मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 79 चेकडैमों के निर्माण हेतु स्थल चयनित किये गये है, जिसमें लगभग 419697 क्यू0 मीटर जल भराव होगा एवं लगभग 1044.10 हे0 भूमि सिंचित होगी। इस मौके  पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, ग्राम प्रधान महिमा सिंह, अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें। इसी प्रकार से विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत गुलालझरिया में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा चेकडैम निर्माण का पूजन कर शुभारम्भ/शिलान्यास किया गया, इसके साथ ही अन्य विकास खण्डों में भी  जनप्रतिनिधिगण द्वारा भूमि पूजन कर चेकडैम निर्माण का शुभारम्भ किया गया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *