अवादा फाउंडेशन का मिशन: हर हाथ में हुनर, हर युवा को रोज़गार और कौशल

सोनभद्र। अवादा फाउंडेशन ने आदिवासी बहुल ग्राम चिचलिक और खोड़ैला के युवाओं को रोज़गारपरक शिक्षा से जोड़ते हुए 14 युवाओं को आईटीआई में प्रवेश हेतु 100% द्विवर्षीय छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है। फाउंडेशन की कौशल विकास छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत इन छात्रों का नामांकन नेशनल प्राइवेट आईटीआई कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में इलेक्ट्रिशियन ट्रेड हेतु कराया गया है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान श्री राजकुमार गुर्जर मौजूद रहे। अवादा फाउंडेशन द्वारा इन सभी युवाओं की दो वर्ष की संपूर्ण फीस वहन की जाएगी। इस अवसर पर अवादा ग्रुप के जी.एम. श्री रविन्द्र अग्रवाल एवं फाउंडेशन टीम ने 1,26,000 रुपये की प्रथम किस्त का चेक नेशनल आईटीआई कॉलेज के मैनेजर श्री आकाश पटेल एवं प्रिंसिपल श्री विजय मौर्य को सौंपा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पिछले एक वर्ष में, अवादा फाउंडेशन ने यहाँ के गांवों के समग्र विकास और ग्रामीणों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बहुआयामी प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के अंतर्गत, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने हेतु गांवों को सोलर स्ट्रीट लाइटों से रोशन करने, स्कूलों का नवीनीकरण, लाइब्रेरी की स्थापना, निःशुल्क ट्यूशन सेंटर का संचालन और निःशुल्क आधुनिक कंप्यूटर सेंटर खोलने, साथ ही गांव में स्कूल ड्रॉपआउट की समस्या को रोकने के लिए फाउंडेशन ने लगभग 150 बच्चों की स्कूल फीस वहन की है।  जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।

महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सिलाई प्रशिक्षण और किचन गार्डन जैसी योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही, बच्चों और महिलाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए स्कॉलरशिप, रचनात्मक समर कैंप और शिक्षा को सुलभ बनाने हेतु हाल ही में सोनभद्र के आदिवासी गांवों में 150 साइकिलों का वितरण भी किया गया है।

फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती ऋतु पटवारी ने अपने संदेश में कहा –“हमारा उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। तकनीकी शिक्षा ही उन्हें रोज़गार और बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ा सकती है।” ज्ञात हो कि पिछले साल भी फाउंडेशन ने 50 से अधिक युवाओं को आईटीआई में प्रवेश दिलाकर निशुल्क छात्रवृत्ति प्रदान की थी। इस वर्ष भी फाउंडेशन महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (सोनभद्र) और राजस्थान के लगभग 80 बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दे रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *