बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेनुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग पर जरहाँ पुल के पास गुरुवार की रात सोनभद्र डिपो की रोडवेज बस पर कुछ अज्ञात मनबढ़ों ने जम कर पथराव कर दिया जिसमें बस का सामने का शीशा सहित बगल के कार्नर का शीशा टूट गया और क्षत की सीट भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बस चालक और परिचालक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बनारस से बीजपुर आने वाली बस प्रतिदिन की भांति सोनभद्र डिपो से चल कर रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच बीजपुर आ रही थी इसी दौरान जरहाँ अजिर नदी पुल के पास अज्ञात लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक सामने ऊपर की ओर से हो रहे पत्थरबाजी से घबराए चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया।अचानक हुई पत्थरबाजी से बस में सवार यात्रीयों में दहशत फैल गई। पत्थरबाजी से बचने के सभी यात्री चालक और परिचालक बचकर बस से बाहर निकल गए। और घटना की सूचना पुलिस को देकर आस पास काफी देर तक खोजबीन किया परन्तु कोई नजर नहीं आया।लगभग एक घंटे बाद बस लेकर चालक आशीष धर दुबे और परिचालक अमरेंद्र कुमार सिंह पुलिस स्टेशन बीजपुर पहुँचे और पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मनबढ़ पत्थरबाजों की तलाश में जुट गई है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और लोगों का कहना है कि यह घटना सरकारी रोडवेज बस सेवा को बंद कराने की साजिश भी हो सकती है इसलिए पुलिस को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी हरकत करने की हिमाकत न कर सके।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हम बाहर आएं है पहुंच कर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
