राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने खेल सामग्री किट का किया वितरण

सोनभद्र। (जीजी न्यूज)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में शारीरिक, मानसिक विकास एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत बुधवार को विशिष्ट खेल स्टेडियम, तियरा में वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित इस जनपद के 52 युवक मंगल दल एवं 69 महिला मंगल दल इस प्रकार कुल 121 मंगल दलों को महानिदेशालय, लखनऊ से उपलब्ध करायी गयी प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।
   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार गोंड़, राज्य मंत्री के कर-कमलों द्वारा सम्बन्धित युवक एवं युवतियों को खेल सामग्री किट वितरित किया गया ।  मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 2018-19 से प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण की योजना संचालित है, चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का किट वितरित किया गया है और सभीं युवाओं से अपेक्षा है कि आप खेल के क्षेत्र में उच्च स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि के रूप मोहन सिंह कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र चुर्क, अजीत रावत  प्रमुख क्षेत्र पंचायत राबअर्ट्सगंज, जागृति अवस्थी मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी समीम अहमद, प्रतिनिधि विधायक घोरावल सुरेन्द्र मौर्या, व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी रवि शंकर कुशवाहा, अनुज त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकास दूबे, कनिष्ठ सहायक महफूज अली खान, पी.आर.डी. स्वयंसेवक जितेन्द्र कुमार, विजय विश्वकर्मा, अवधेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *