कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का धनबाद आगमन

दो दिवसीय धनबाद दौरे के दौरान मंत्री, कोयला उद्योग, पुनर्वास एवं कौशल विकास योजनाओं से जुड़ें कार्यक्रमों में लेंगें भाग

धनबाद । कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे देर शाम धनबाद पहुंचें। धनबाद आगमन पर मंत्री जी का सीएमडी बीसीसीएल समीरन दत्ता, निदेशकमंडल के सम्मानित सदस्यों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल सहित सभी क्षेत्रीय और मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें। बीसीसीएल प्रबंधन के सभी अधिकारियों ने मंत्री की टीम के सभी सदस्यों का भी गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मंत्री जी ने धनबाद आगमन पर अधिकारियों से बातचीत के दौरान बीसीसीएल के कार्यों की सराहना करते हुए कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता, सुरक्षा और सतत विकास को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से संवाद कर क्षेत्रीय चुनौतियों और समाधान की दिशा में विचार-विमर्श किया।

अपने दो दिनों के धनबाद दौरे पर मंत्री सतीश चंद्र दुबे दिनांक 27 अगस्त 2025 को विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों एवं कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें झरिया मास्टर प्लान (JMP) की समीक्षा बैठक, MSDI-III (मल्टी-स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) का उद्घाटन, बेलगारिया पुनर्वास टाउनशिप का दौरा एवं हितधारकों के साथ संवाद प्रमुख हैं। इस दौरान मंत्री महोदय क्षेत्र में चल रही विभिन्न कोयला परियोजनाओं, पुनर्वास योजनाओं तथा कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे एवं जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय हितधारकों से संवाद भी करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *