सोनभद्र। जनपद के दौरे पर पहुंचे दयाशंकर मिश्र दयालू ने राबर्ट्सगंज स्थित हाइडल मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर खुलकर अपनी बात रखी।


खेल महाकुंभ कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों से संवाद किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी प्रतिभा के दम पर भविष्य को बेहतर बनाएं।राज्य मंत्री ने कहा कि आज युवा पारंपरिक खेलों के साथ-साथ क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी ओलंपिक और एशियाड जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पदक जीतकर तिरंगे का मान और बढ़ाएंगे।दयाशंकर मिश्र दयालू ने खेल महाकुंभ को युवाओं की प्रतिभा निखारने का एक बड़ा मंच बताते हुए खिलाड़ियों से निरंतर मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
