कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के प्रवास पर रहे

 वेकोलि मुख्यालय में ली समीक्षा बैठक

नागपुर । कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी 13 फरवरी को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नागपुर स्थित वेकोलि मुख्यालय पहुंचे। वेकोलि के शीर्ष प्रबंधन से चर्चा के उपरान्त उन्होंने वेकोलि की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में माननीय कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी ने वेकोलि के उत्पादन, उत्पादकता, कोयला प्रेषण, सीएसआर गतिविधियां आदि का जायजा लिया। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  जे. पी. द्विवेदी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वेकोलि में खनन कार्य की स्थिति एवं जुड़े मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान माननीय कोयला एवं खान मंत्री, वेकोलि के सीएमडी तथा अतिथियों ने वेकोलि की प्रगति पर केन्द्रित कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया। 

अपने संबोधन में माननीय केंद्रीय मंत्री  जी. किशन रेड्डी ने कहा कि वर्ष 2047 के विकसित भारत के सपने में वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने वेकोलि को नई तकनीकी अपनाने, वर्त्तमान प्रणालियों को बेहतर बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग करने आदि विषयों पर बल दिया। समीक्षा बैठक में कोल् गैसीफिकेशन, कोयले की गुणवत्ता, कोयला समाप्ति के पश्चात खदानों को प्रावधानों के अनुरूप बंद करने की प्रक्रिया, धुले कोयले का प्रेषण, सीएसआर गतिविधियाँ आदि विषयों पर चर्चा हुई। माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से वर्तमान खनन कार्य को सुदृढ बनाना एवं नए प्रोजेक्ट शुरू करना आवश्यक है। इस दिशा में उन्होंने कोयला मंत्रालय की ओर से मदद का आश्वासन दिया। 

वेकोलि की समीक्षा के पूर्व ,केंद्रीय मंत्री  जी. किशन रेड्डी ने पौधा रोपण किया। बैठक में माननीय कोयला मंत्री के निजी सचिव श्री बक्की कार्तिकेयन, IAS, कोयला मंत्रालय के निदेशक श्री अजितेश कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन)  ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त)  बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना)  आनंदजी प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत शरद पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे, मुख्यालय तथा क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *