अंतरविभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 में बोकारो स्टील प्लांट का मिल-ज़ोन बना चैंपियन

बोकारो ।स्टील प्लांट द्वारा अपने कर्मचारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना, टीम वर्क और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 01-04 दिसंबर 2025 तक सेक्टर-03 स्थित स्टील क्लब में अंतरविभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया. इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, ऊर्जा एवं प्रतिबद्धता का बेहतरीन प्रदर्शन किया. 04 दिसंबर को आयोजित फाइनल मुकाबले में अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स)अनुप कुमार दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा)एस. के. भारद्वाज, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन)  सी. आर. के.सुधांशु तथा अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल17 टीमों ने हिस्सा लिया.

रोमांचक फाइनल मुकाबले में मिल ज़ोन–01 के सहायक महाप्रबंधक (एचएसएम)  राजेंद्र भगत एवं वरीय प्रबंधक (आरजीबीएस) चंदन कुमार की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की. टीम सर्विसेज के सहायक महाप्रबंधक(ट्रैफिक)  एस. पात्रा, वरीय प्रबंधक (आरसीएल)  अरिजीत बनर्जी, वरीय प्रबंधक(पीपीसी)  गणेश पासवान एवं कनीय प्रबंधक (ईएमडी)  अर्जुन शर्मा की टीम उप विजेता रही. वहीं, टीम एम&यू ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया. मुख्य अतिथि  दत्तने विजेता एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि टीम भावना, आत्मविश्वास तथा कार्यकुशलता को भी विकसित करते हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएल सदैव अपने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित करता रहा है. बोकारो स्टील प्लांट विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से कर्मचारियों में स्वास्थ्य, फिटनेस और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन करता रहता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *