चुर्क/ सोनभद्र। चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुर्क नगर पंचायत के वार्ड 5 में आज बुधवार को करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि चुर्क नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 निवासी बैजनाथ पुत्र ठग्गू उम्र 66वर्ष अपने दरवाजे के सामने लगे ट्रासफार्मर के पास कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक और बिजली का लाइन काटते तब तक अधेड़ की मौत हो गई थी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. गई परिजन उसे आनन फानन में लेकर जिला अस्पताल लोढ़ी पहुंचे लेकिन देखते ही डाक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया मौत की सुचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
