मौके पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे कार्यवाही का दिया आश्वासन, बिजली विभाग के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
सोनभद्र। चुर्क चैकी अंतर्गत पड़री खुर्द गाँव में बीती रात हाइटेंशन तार टूट कर गिरने से आठ गायों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार पड़री खुर्द गांव में जब सब लोग सो रहे थे उसी दौरान बड़ी घटना घट गयी। यहां बिजली की हाईटेंशन तार से निकले करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति सोमारु यादव पुत्र स्व.नान्हक यादव बुरी तरह से झुलस गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में लोग हैरान हो गये। हादसे के तुरंत बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जमा होने लगे और बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह एवं अशोक तिवारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है। इससे पहले भी दो बार बिजली का तार टूट चुका है। इसको लेकर बिजली विभाग को सूचना देकर जाली लगाने की मांग की जा चुकी है। परन्तु अभी तक बिजली विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। जिससे बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
