कलाकृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

सोनभद्र। प्रकृति तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए तमाम तरह के जतन किये जा रहे हैं। कोई स्लोगन के माध्यम से तो कोई वृक्षारोपण कार्यक्रम के जरिये इस दिशा में कार्य कर रहा है। इसमें शिक्षा विभाग भी पीछे नहीं है। इसके तरिके भी कुछ अलग हैं। दरअसल घोरावल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में कार्यरत किरन मौर्या ने एक अनूठी पहल से प्रकृति तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया है। इनके नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नवाचार पर आधारित गमले को कलाकृति से सजाया तो है ही इसमें लगे हरे-भरे पौधों में खिले रंग विरंगे फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। यहीं नहीं कबाड़ के रूप में बेकार पड़े प्लास्टिक के बोतल पर ऐसी पेंटिंग की है जो देखने में स्प्रे मशीन जैसी प्रतीत हो रही है। उकेरी गयी कलाकृतियों के साथ इसमें रखे हरे और डिजाइनदार पौध विद्यालय की शोभा भी बढ़ा रहे हैं। इस कलाकृति का उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण एवं हरा-भरा वातावरण को कायम रखना है। टीचर ही नहीं बीईओ भी उक्त मनमोहक कलाकृति हेतु किरन मौर्या और छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *