रेणुकूट l अनपरा और पिपरी को तहसील बनाकर दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मोर्चा के अध्यक्ष पारस नाथ गुप्त ने उप जिलाधिकारी निखिल यादव को ज्ञापन सौंपाl उन्होंने कहा कि दक्षिणांचल के विकास को देखते हुए इसे जिला बनाया जाना आवश्यक हैl1999 से दुद्धी को जिला बनाने की मांग चल रही है तमाम मानकों को पूरा करने के बावजूद अब तक दुद्धी को जिला नहीं बनाया जा सका हैl सरकार को जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेकर दुद्धी को जिला बना देना चाहिए ताकि जनपद के दक्षिणांचल हिस्से में स्थित आदिवासी इलाके का विकास तेजी से हो सकेl ज्ञापन सौंपने के दौरान आदित्य सिंह,अरविन्द यादव , संजय तिवारी, प्रशांत तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेl

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
