कोन-कचनरवा विंढमगंज मार्ग निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र। अद ‘एस’ के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल एवं आनंद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता को शनिवार  को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग किया गया कि तेलगुड़वा से लेकर कोन की रोड का टेंडर दिसंबर में निकल जाने के बाद भी अभी तक उक्त मार्ग के निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। साथ ही मांग किया कि कोन से कचनरवा होते हुए विंण्ढमगंज रोड को भी बनवाया जाय।  उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी ओबरा, मंडला आयुक्त मिर्जापुर मंडल, जिला खनन अधिकारी लगातार अधिकारियों को ज्ञापन और सड़क पर उतरकर लगभग 1000 से अधिक संख्या में आम आदमी के हस्ताक्षर कराकर शासन-प्रशासन को भेजा गया, कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल ने भी पत्राचार किया सभी के सहयोग से दिसंबर महीने में टेंडर निकला लेकिन आज लगभग 6 महीने होने के बाद भी अभी तक रोड पर काम नहीं लग पाया। आम आदमी हताश है परेशान है। एक घंटे आवागमन के समय के लिए नागरिकों को 3 घंटे का समय लगता है।  यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार की छवि खराब करने जैसा है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल रोड पर काम लगाने की आवश्यकता है। जिससे इस रोड पर चलने वाली जनता को राहत मिले। इस मौके पर शिब्बू शेख, संतोष कनौजिया, सोनी खान, केडी पटेल, शरीफ खान आदि मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *