बीसीसीएल और हेल्दी एजिंग इंडिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

झरिया क्षेत्र के विद्यालयों में ‘हाइब्रिड IGLC परियोजना’ की शुरुआत। जनजातीय बच्चों की शिक्षा में वरिष्ठ नागरिक निभाएँगे मार्गदर्शक की भूमिका, एक वर्ष की अवधि में 20 विद्यालयों में लागू होगी पहल।

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और हेल्दी एजिंग इंडिया (एचएआई) के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ। इस समझौते के तहत बीसीसीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हाइब्रिड IGLC – इंटरजेनरेशनल लर्निंग’ परियोजना की शुरुआत की जाएगी, जो झारखंड के झरिया क्षेत्र के 20 विद्यालयों में लागू होगी। परियोजना का कुल मूल्य ₹36.33 लाख है तथा इसे एक वर्ष की अवधि के लिए संचालित किया जाएगा।

कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह में बीसीसीएल की ओर से निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया के अतिरिक्त महाप्रबंधक (सीएसआर)  कुमार मनोज तथा सीएसआर टीम उपस्थित रही, जबकि हेल्दी एजिंग इंडिया की ओर से मंजरी चतुर्वेदी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), भूमिका राजदेव (शैक्षिक सलाहकार), शहनवाज़ के सिद्दीकी (प्रबंधक – परियोजनाएँ एवं साझेदारी), अंकुर भद्र (परियोजना समन्वयक) और बिस्वनाथ चटर्जी (सहायक परियोजना समन्वयक) शामिल हुए।

अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री रमैया ने कहा कि ‘यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि बीसीसीएल अपने सीएसआर प्रयासों के अंतर्गत एक ऐसी पहल को समर्थन दे रहा है, जो न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी मजबूत करेगी। वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव और जीवन दृष्टि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास है कि इस परियोजना के माध्यम से विद्यालयों को शैक्षणिक सहयोग तो मिलेगा ही, साथ ही बच्चों में संस्कार, अनुशासन और जीवन मूल्यों की गहरी समझ भी विकसित होगी। बीसीसीएल का यह प्रयास समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए सकारात्मक बदलाव का आधार बनेगा।‘ यह परियोजना वंचित और जनजातीय समाज के बच्चों के शैक्षणिक कल्याण के लिए वरिष्ठ नागरिकों को एक ‘शैक्षिक मार्गदर्शक’ (Elderly Mentors) की भूमिका में जोड़ते हुए एक अनुपूरक शैक्षिक तंत्र विकसित करने पर केंद्रित है। इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त नागरिकों की भूमिका बच्चों को शिक्षण, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों तथा अन्य रचनात्मक कार्यों में सहयोग देने की होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *