पीडीडीयू/चंदौली।अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में अस्मिता नाट्य संस्थान और विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित *सावनोत्सव* के प्रथम दिन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित हुआ जिसमें एक जूनियर और दूसरा सीनियर ग्रुप रहा। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशी कुमारी गौतम,द्वितीय अंशिका यादव, तृतीय अंशिका भारती रही।सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हर्षिता कुमारी,द्वितीय सृष्टि कुमारी और तृतीय स्थान पर नंदनी राज रही। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया विद्यालय में सावनोत्सव का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है और सावनोत्सव दो दिवसीय है 23 जुलाई को सावन गीत प्रतियोगिता और झूलनोत्सव का कार्यक्रम आयोजित होना है।
इस दौरान अस्मिता नाट्य संस्थान के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चे अपनी संस्कृति को सीखते है और साथ-साथ अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।सभी विजेता प्रतिभागियों को 23 जुलाई को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल मौर्य,उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल,तापसी मंडल,हेमंत विश्वकर्मा,प्रीति शर्मा,दीपशिखा भास्कर,आकांक्षा श्रीवास्तव आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।