बनारस रेल इंजन कारखाना में स्‍वच्‍छता हेतु मेगा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना प्रांगण को स्‍वच्‍छ एवं साफ-सफाई रखने के उद्देश्‍य से महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्‍व में एक मेगा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत आज दिनांक 01 जनवरी, 2025 को प्रात: 08:00 बजे बरेका कंचनपुरकॉलोनी स्थित तालाब के प्रांगण की गहन साफ-सफाई की गई ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एन.पी.सिंह ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हम नये वर्ष की
शुरूआत स्‍वच्‍छता के साथ किये हैं । यह स्‍वच्‍छता का एक लक्षीय शुरूआत है, जिसे हमलोग बनाये रखेंगे । आगे उन्‍होंने कहा कि कंचनपुर कॉलोनी स्थित इस तालाब को सूर्य सरोवर की तरह और ही अच्‍छा करना है । साफ-सफाई से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बीमारियां भी दूर रहती है। इस अवसर पर चिकित्‍सा विभाग द्वारा टीबी मुक्‍त भारत अभियान के अंतर्गत जन-
जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । ताकि स्‍वस्‍थ वातावरण की दिनचर्या आत्‍मसात कर टीबी के संक्रमण को रोका जा सके ।


मेगा स्‍वच्‍छता श्रमदान के अवसर पर प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर एस.के.सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्‍ल, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, मुख्‍य अभिकल्‍प इंजीनियर-परियोजना अनुराग कुमार गुप्‍ता, मुख्‍य
यांत्रिक इंजीनियर-सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक रामजन्म चौबे, वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. मिनहाज अहमद, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, उप मुख्‍य इंजीनियर साकेत सहित बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस, सेंट जॉन्‍स एम्‍बुलेंस ब्रिगेड, रेवले सुरक्षा बल के सदस्‍य, अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही संयुक्‍त

सचिव,कर्मचारी परिषद श्रीकांत यादव एवं अन्‍य सदस्‍य उपस्थित रहें।कार्यक्रम का सफल संचालन संरक्षा अधिकारी अनूप सिंह वत्‍स द्वारा किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *