कुडगी, एनटीपीसी कुडगी में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन बिद्या नंद झा, कार्यकारी निदेशक (कुडगी) की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति का कड़ाई से पालन करने की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया गया।
बैठक के दौरान, झा ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को अपने-अपने विभागों में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि हिन्दी में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे अपने सहकर्मियों को हिन्दी के प्रभावी उपयोग के लिए प्रेरित कर सकें।
इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने राजभाषा हिन्दी के उपयोग में होने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने विभागों में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगे और इस दिशा में सभी कर्मचारियों को प्रेरित करेंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
