विजयपुरा। एनटीपीसी कुडगी में अक्टूबर–दिसम्बर 2025 तिमाही के अंतर्गत राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 30 दिसम्बर 2025 को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख मधु एस. ने की। समिति के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहे। इसके साथ ही समिति के सभी सदस्यों ने आयोजित हिंदी कार्यशाला में भी सक्रिय रूप से सहभागिता की। बैठक के दौरान संसदीय राजभाषा समिति के हिंदी निरीक्षण प्रतिवेदन तथा क्षेत्रीय कार्यालय (क्षे.का.का.), बेंगलुरु द्वारा किए गए निरीक्षण प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उसमें उल्लिखित बिंदुओं के अनुपालन की समीक्षा की गई।

अध्यक्ष ने सभी विभागों को हिंदी जाँच बिंदुओं के अनुपालन सुनिश्चित करने, अधिकाधिक टिप्पणियाँ एवं पत्राचार हिंदी में करने तथा राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बैठक में हिंदी कार्यशालाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इनमें सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कर्मचारियों की सहभागिता की स्थिति पर भी चर्चा की गई। समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर ध्यान दिया गया तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि सभी आंतरिक प्रशासनिक बैठकों के कार्यवृत्त द्विभाषी (हिंदी–अंग्रेज़ी) रूप में निर्गत किए जाएंगे। अध्यक्ष ने राजभाषा हिंदी के प्रभावी एवं व्यापक कार्यान्वयन हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
