ग्रापए सदर तहसील इकाई की बैठक सम्पन्न

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज तहसील की ग्रापए की बैठक मधुपुर बाजार में जयनाथ मौर्या के कैम्प कार्यालय पर पूर्व निर्धारित समय अनुसार बुधवार को तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के विस्तार और तहसील राबर्ट्सगंज इकाई के उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से विशाल कुमार के अनुमोदन पर जयनाथ मौर्य को सदर तहसील इकाई से चुना गया। इसी क्रम में महामंत्री पद पर पत्रकार बलवंत सिंह के अनुमोदन पर बृजेश कुमार सिंह को बनाया गया। बलवंत के प्रस्ताव पर अभिषेक कुमार को संगठन महा मंत्री बनाया गया। परमेश्वर विश्वकर्मा को मंत्री बनाया गया। संगठन परिचर्चा के बाद आगामी होने वाले जिला सम्मेलन की रूपरेखा तहसील अध्यक्ष के तैयार करने पर पत्रकारों के हित के लिए स्वास्थ्य सुविधा, सरकारी बसों में यातायात के लिए सुविधा और अन्य कार्यालयों में मिलने वाली सुविधा की मांग पूर्ण करने के लिए चर्चाएं की गई। जिस पर श्री मिश्र अध्यक्ष ने विभिन्न मांगों को  जिलाध्यक्ष के माध्यम से शासन तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा,  पूर्व तहसील अध्यक्ष रामकेश यादव, घोरावल उपाध्यक्ष सेराज अहमद, बलिराम मौर्य, बलवंत सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नवनीत उपाध्याय, बृजेश कुमार सिंह, विशाल सिंह, परमेश्वर विश्वकर्मा, कमल कौशल विश्वकर्मा, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश मौर्य, राकेश कुमार, अमरजीत कुमार, रविंद्र कुमार सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे अंत में सभा का  समापन घोरावल उपाध्यक्ष सेराज अहमद के द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *