– पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर होगी चर्चा, बनेगी रणनीति
– सोनभद्र नगर के बढ़ौली चौक स्थित जिला कार्यालय पर दोपहर बाद एक बजे होगी बैठक
सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र जिला इकाई की बैठक 31 अगस्त रविवार को दोपहर बाद 1:00 बजे ( एक बजे ) से सोनभद्र नगर के बढ़ौली चौक स्थित जिला कार्यालय पर आहूत की गई है। जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार तिथि 22 अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रदेश के 75 जिलों में प्रत्येक जिले की बैठक होनी है। इसके सापेक्ष 31 अगस्त को जिला सोनभद्र ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपदीय कार्यालय पर दोपहर 1:00 बजे से बैठक बुलाई गई है, जिसमें जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के 21 पत्रकार तथा 4 तहसील के अध्यक्ष गण के साथ ही पाँच मण्डल कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। इनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सोनभद्र से सम्बद्ध दो पदाधिकारियों के सानिध्यता की भी अपेक्षा है। इस प्रकार कुल 32 पत्रकारों की मौजूदगी में बैठक होगी, जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
